CG News Live Today: सेंट्रल जेल पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, बढ़ाई गई सुरक्षा, इधर नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
CG News Live Today: IBC 24
CG News Live Today आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे हुए हैं। यहां वे बलौदा बजार हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचे हैं। चन्द्रशेखर के साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में जेल पहुँचे हैं। बता दें कि, सांसद चंद्रशेखर बलौदा बाजार घटना के मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य से मुलाकात कर रहे हैं। पुलिस ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए जेल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। जेल प्रहरियों के अलावा जिला पुलिस के अधिकारी भी जेल परिसर में तैनात किए गए हैं। बलौदाबाजार में 10 जून को सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने को लेकर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। उग्र भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय तक को फूंक दिया था। इस मामले को लेकर विधायक देवेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया। विधायक देवेंद्र यादव पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है।
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा
CG News Live Today नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच छत्तीसगढ़ में सियासत भी खूब गर्म हो रही है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत यह कहकर भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं कि बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के बाद उद्योगपतियों को न सौंपे। उनके इस बयान को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की वही राग लग रही है, जो नक्सली अलाप रहे हैं।उद्योगपतियों के लिए जगह बना रहे हैं। ऐसी ही बात नक्सली कहते हैं । देश के कई जगहों पर भी उद्योगपति है तब क्या हो गया? आखिर बस्तर में ही उद्योगपतियों को लेकर क्यों बात होती है। बस्तर में कई जगह लोग आज भी मोबाइल-TV नहीं देखे हैं।
निकाय चुवाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू
CG News Live Today : छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों को लेकर कमर कस ली है और अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज कर दी है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
गणतंत्र दिवस के लिए सभी जिलों के मुख्य अतिथियों की सूची जारी
CG News Live Today 26 जनवरी को सभी जिलों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यअतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों के कलेक्टर के नाम जारी सूची के अनुसार CM विष्णुदेव साय सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे। डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे और डिप्टी CM अरुण साव ध्वजारोहण रायगढ़ में करेंग। इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू कोरबा में ध्वजारोहण करेंगे।

Facebook



