CG News: छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का खतरा, भिलाई में संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि

Lumpi virus in Chhattisgarh: जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम फिर यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।

CG News: छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का खतरा, भिलाई में संक्रमित हुए कई गौवंश, पशु चिकित्सा विभाग ने की पुष्टि
Modified Date: November 2, 2024 / 12:50 pm IST
Published Date: November 2, 2024 12:50 pm IST

भिलाई: Threat of Lumpi virus in Chhattisgarh भिलाई के सुपेला में लंपी वायरस का संक्रमण फैल रहा है, इसके फैलने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग ने कर दी है। कुछ दिन पहले ही इसके लक्षण देखने को मिले थे, लेकिन उस दौरान अधिकारियों ने इसे लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया था। इससे कई गौवंश संक्रमित हो गए हैं।

आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी पशु चिकितत्सा विभाग को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इसे टाल रहे थे, लेकिन आज जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम फिर यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।

read more:  Raipur Chakubaji News: रायपुर में फिर चाकूबाजी, साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने किया जानलेवा हमला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

 ⁠

मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को कल पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें। वही एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन भी कर रहे हैं और जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है उन लावारिश मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है। ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें।

read more:  नाइजीरिया में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 29 किशोरों को मिल सकती है मौत की सजा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com