CG Panchayat Chunav 2025: शहरी मतदाताओं से आगे निकले ग्रामीण वोटर्स, पंचायत चुनाव में इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

शहरी मतदाताओं से आगे निकले ग्रामीण वोटर्स, पंचायत चुनाव में इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट, CG Panchayat Chunav 2025: 75 percent voters cast their vote

CG Panchayat Chunav 2025: शहरी मतदाताओं से आगे निकले ग्रामीण वोटर्स, पंचायत चुनाव में इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

Bihar Election 2025 Date:. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: February 18, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: February 17, 2025 9:44 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह से वोटिंग जारी है। अब मतदान का खत्म हो गया है। 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में करीब 75% वोटिंग हुई है। इस दौरान धमतरी में एक बुजुर्ग वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मतदान के मामले में ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं को पछाड़ दिया है। नगरीय निकाय चुनाव में  72.33 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

Read More : Maharashtra Viral Video: परीक्षा के लिए हो रही थी देर, एग्जाम सेंटर में ऐसे पहुंचा परीक्षार्थी, देखते रह गए दूसरे छात्र 

कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव

इसके अलावा कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशि पैकरा और बेटे लवकेश पैकरा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की बहू निर्मला कंवर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

 ⁠

Read More : Elon Musk’s Father Interview: ‘वह मुझे गोली भी मार सकता है..’ एलन मस्क के पिता ने टेस्ला सीईओ को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा

इन जगहों पर भी विवाद

सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने विनय गुप्ता को पीटा है। फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में बदलाव को लेकर विवाद हो गया। सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा को ताला-चाबी का चुनाव चिन्ह मिला था। इसकी जगह बैलेट पेपर पर कोई और चुनाव चिन्ह छप गया। इससे पोलिंग बूथ पर विवाद हो गया, जिसके चलते 2 घंटे तक मतदान रुका रहा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।