CG Political Leader Ramayan Character Video: भूपेश बघेल रावण.. तो सौम्या कैकेई, सीएम साय को बताया गया भगवान राम रूप, छत्तीसगढ़ में इस वायरल वीडियो से मचा घमासान
भूपेश बघेल रावण.. तो सौम्या कैकेई, सीएम साय को बताया गया भगवान राम रूप, CG Political Leader Ramayan Character Video
CG Political Leader Ramayan Character Video। Image Source- IBC24
रायपुरः CG Political Leader Ramayan Character Video छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदेश के कई नेताओं को राम चरित मानस के पात्रों के रूप में दिखाया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के नाम है। मुख्यमंत्री साय और उनके सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ अन्य भाजपा नेताओं को भगवान राम से जुड़े पात्रों के रूप में दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस नेताओं को रावण दल से जुड़े लोगों के रूप में दिखाया गया है। इस वीडियो को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है।
CG Political Leader Ramayan Character Video वायरल हो रहे वीडियो में सीएम विष्णुदेव साय को राम, डिप्टी सीएम अरुण साव को लक्ष्मण, गृहमंत्री विजय शर्मा को हनुमान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव को भरत के रूप में दिखाया गया है। वहीं कांग्रेस नेताओं की बात करें तो भूपेश बघेल को रावण, टीएस सिंहदेव को विभीषण, पीपीसी चीफ दीपक बैज को कुंभकरण, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को मंथरा, सांसद ज्योत्सना महंत को ताड़का, कसडोल की पूर्व विधायक शकुंतला साहू को सूर्पनखा के रूप में दिखाया गया है। इसमें कोयला घोटाले में फंसी पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को कैकेई के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
प्रदेश में गरमाई सियासत
पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं।
सूचना:
माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.
मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.
हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके… pic.twitter.com/pHpnRQjRN8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025

Facebook



