CG Rape News: मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आया था बंगाल का राजू खान, इस बहाने से नाबालिग लड़की ले गया यूपी, फिर कई महीनों तक करता रहा ऐसा काम
मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आया था बंगाल का राजू खान, इस बहाने से नाबालिग लड़की ले गया यूपी, CG Rape News: Raju Khan raped a minor girl from Jashpur
CG Rape News. Image Source- IBC24
जशपुरः CG Rape News नाबालिग को अपने साथ काम का झांसा देते हुए लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजू खान को आखिरकार जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और कुनकुरी क्षेत्र में आकर मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के पुनीसोल से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
CG Rape News मिली जानकारी के अनुसार मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिक के पिता ने नवंबर 2023 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुरानी पुरानी फाइलें फिर से खोली और इस मामले गंभीरता से लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित किया। टीम को साइबर सेल के सहयोग से नाबालिग के लखनऊ में होने की जानकारी मिली। पुलिस नाबालिग की वापसी के लिए लखनऊ के लिए 17.11.24 रवाना हुई। पुलिस के लखनऊ पहुंचने की जानकारी आरोपी को लगने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नाबालिग को जशपुर सकुशल वापस लेकर आई।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजू खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह उनके गांव में काम करने आया हुआ था। काम झांसा देते हुए अपने साथ लखनऊ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिक को पुलिस ने परिजनों के सौंपने के बाद आरोपी की लगातार खोजबीन शुरू की। साइबर सेल की सहयोग से 20 दिसंबर को आरोपी को उसके घर पश्चिम बंगाल के पुनीसोल से गिरफ्तार कर लाया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Facebook



