CG Rover Ranger Jamboree: जंबूरी आयोजन को लेकर कोर्ट में एक और याचिका, कांग्रेस नेता ने पिटीशन में की ये मांग, जानिए कब होगी सुनवाई

CG Rover Ranger Jamboree: जंबूरी आयोजन को लेकर कोर्ट में एक और याचिका, कांग्रेस नेता ने की पिटीशन में की ये मांग, जानिए कब होगी सुनवाई

CG Rover Ranger Jamboree: जंबूरी आयोजन को लेकर कोर्ट में एक और याचिका, कांग्रेस नेता ने पिटीशन में की ये मांग, जानिए कब होगी सुनवाई

CG Rover Ranger Jamboree | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 12, 2026 / 08:02 pm IST
Published Date: January 12, 2026 7:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में राज्यों से आए प्रतिभागियों ने एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया
  • आयोजन पर भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी के आरोप लगे
  • याचिका कोर्ट ने स्वीकार की

रायपुर: CG Rover Ranger Jamboree छत्तीसगढ़ आयोजित नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में एडवेंचर गेम एक्टिविटी में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए रोवर रेंजर पूरी एक्टिविटी को बखूबी करते नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर इस आयोजन को लेकर विवाद छिड़ी हुई है। आयोजन को लेकर पीसीसी महामंत्री सुबोध हरितवाल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और दायर की गई याचिका को सीजीएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

National Rover Ranger Jamboree उन्होंने अपने याचिका में आरोप लगाया है कि जंबूरी आयोजन में नियमों की अनदेखी की गई और बिना टेंडर के काम कराया गया। साथ ही शिक्षा मंत्री, जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों और किराए भंडार के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि इससे पहले नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वैधानिक अध्यक्ष होने के नाते विसंगतियों को उठाया। उन्होंने कहा कि हमारी परिषद ने जंबूरी स्थगित करने का निर्णय लिया था। मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की जो घोषणा सरकार ने की है वो वैधानिक नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ लोगों के नॉलेज में पहले ही लाया था कि अध्यक्ष पद पांच साल के लिए होता है और अगर मुझे हटाये बिना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी तो कोर्ट जाऊंगा, और मैं कोर्ट गया हूं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।