Home » Chhattisgarh » CG train cancellation: Railways cancels 26 express and four passenger trains of SCR zone
CG Train Cancelled: त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी, रेलवे ने 26 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर गाड़ियों को किया रद्द, यहां देखें पूरी सूची
त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी, CG train cancellation: Railways cancels 26 express and four passenger trains of SCR zone
Publish Date - August 4, 2025 / 11:40 PM IST,
Updated On - August 5, 2025 / 12:10 AM IST
Chhattisgarh Train Cancelled. Image Source-IBC24
बिलासपुरः CG train cancellation छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्रियों की प्रमुख ट्रेनों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के रायगढ़ स्टेशन पर चौथी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत यार्ड मॉडिफिकेशन के काम के कारण रेलवे ने 26 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 27 अगस्त से 3 सितंबर तक सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है और उन्हें वैकल्पिक यातायात साधनों का सहारा लेना होगा।
CG train cancellation परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
दिनांक 30 अगस्त, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी ।
दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
दिनांक 29 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।
दिनांक 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर, 2025 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
दिनांक 30 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी ।
दिनांक 31 अगस्त से 15 सितम्बर, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
दिनांक 30 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 06, 08, 09, 10, 11 एवं 13 सितम्बर 2025 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 01, 03, 04, 05, 06, 08, 10, 11, 12, 13 एवं 15 सितम्बर, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 31 अगस्त एवं 01, 02, 03, 04, 05, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 14 एवं 15 सितम्बर, 2025 को गोंदिया से चलने वाली 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 01, 02, 03, 04, 05, 06, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 15 एवं 16 सितम्बर, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।