Hindu Protest
नई दिल्ली: Hindu Protest बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या ने देशभर में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। विश्व हिंदू परिषद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दिल्ली, कोलकाता और भोपाल में प्रदर्शन किए। बांग्लादेश में हुई इस घटना के बाद, जहां पहले ये आरोप लगाया गया था कि युवक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, वहीं जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला। इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
Hindu Protest बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) देशभर में प्रदर्शन कर रही है। VHP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा VHP कोलकाता, भोपाल में भी रैली निकालकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी। पहले ये दावा किया जा रहा था कि दीपू ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। ये एक 10 दिन में दूसरी बार है, जब भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया है।
इधर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत में कट्टरपंथी ताकतें अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई कर रही हैं। ये उसका रिएक्शन है। जिसपर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया।
हाल ही में बांग्लादेश और भारत में हुई दो गंभीर घटनाओं ने देशभर में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। एक ओर जहां बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या के बाद हिंसा का माहौल बना, वहीं दूसरी ओर केरल में भीड़ की हिंसा ने समाज को झकझोर दिया। इन घटनाओं से ये स्पष्ट होता है कि समाज में धार्मिक, जातिगत असहमति के कारण बढ़ती हिंसा और नफरत की वजह से मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे माहौल में समाज को एकजुट होकर नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटित हों और इंसानियत की जड़ें मजबूत रहें।