CG Vidhan Sabha Budget Session 2024 8th Day: सदन में गूंजा शराब का मामला, भाजपा विधायक ने पूछा – कहां गए 2500 करोड़ रुपए?

CG Vidhan Sabha Budget Session 2024 8th Day: सदन में गूंजा शराब का मामला, भाजपा विधायक ने पूछा - कहां गए 2500 करोड़ रुपए?

CG Vidhan Sabha Budget Session 2024 8th Day: सदन में गूंजा शराब का मामला, भाजपा विधायक ने पूछा – कहां गए 2500 करोड़ रुपए?

CG Vidhan Sabha Budget Session। Image Credit : File Photo

Modified Date: February 14, 2024 / 06:13 pm IST
Published Date: February 14, 2024 6:13 pm IST

CG Vidhan Sabha Budget Session 2024 8th Day: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान शराब का मामला गूंजा। भाजपा विधायक धरजीत सिंह ने प्रदेश में संचालित प्लेसमेंट एजंसियों द्वारा देशी/विदेशी शराब दुकानों के संचालन में अनितमितता किए जाने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। इस दौरान धर्मजीत सिंह ने कहा, कि देशी-विदेशी शराब की लगभग 700 दुकानें है। तमाम एजेंसियां नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। ये सभी एजेंसियां अमानत में खयानत कर रही है। इसमें अधिकारी ही नहीं प्लेसमेंट एजांसिय भी बेलगाम है। प्लेसमेंट एजंसी और अधिकारी बेखौफ होकर शराब की दुकानें चला रहे हैं।

Read More: ‘हमारी योजनाओं को रोकने का षड्यंत्र..’, राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान 

इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कि यह कहना सही नहीं है, कि 700 दुकानें संचालित है, बल्कि 672 दुकानें संचालित है। यह कहना सही है की इनके संचालन के लिए सरकार ने दिशा निर्देश दिए है। सभी मदिरा दुकानों में ऑडिट कर कुल बिक्री राशि का हिसाब किया जाता है। छत्तीसगढ़ स्टेट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोष की राशि एडवांस में ही जमा कर दी जाती है। अब तक कोषालय में कोई रकम जमा ही नहीं हुआ है, यह कहना सही नहीं है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि इसी विधासभा में लिखित में उत्तर है की 2800 करोड़ रु का अब तक कोई हिसाब ही नहीं है। आपके जवाब से तो ऐसा लग रहा है की ये जो 2500 करोड़ रुपए का केस है वह गलत है। 2800 करोड़ रुपये चिल्लहर खर्च के लिए रखा भी नहीं जा सकता।

Read More: MP में मंत्रियों को बंगले आवंटित, कुछ के बदले गए आवास, यहां देखें पूरी लिस्ट 

धर्मजीत सिंह ने कहा कि जितनी दुकानें आपने बताई उन दुकानों का संचालन कौन करता है, कैसे करता है? इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- टेंडर प्रोसेस के जरिए कार्य किया जा रहा है, ताकि हेल्दी कार्य हो सके, ट्रांसपेरेंसी हो सके। फिर भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, कि दुकानें तो प्लेसमेंट एजेंसियां ही चला रही है। इनकी मॉनिटरिंग के लिए कौन से अधिकारी है और अब तक इसमें कितनी शिकायतें की गई है? इसका जवाब देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कि कई तरह की बाते हमें भी सुनने को मिलती रहती थी.।अब प्लेसमेंट एजंसियों के नाम पर कोई गड़बड़ी नहीं होगी। ट्रांसपेरेंट तरीके से सभी एजेंसियां अपना कार्य करेंगी।

 ⁠

Read More: Action Against Negligent Teachers: लापरवाह शिक्षकों की अब खैर नहीं… बीईईओ ने दिए सख्त निर्देश 

भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, कि प्लेसमेंट एजंसियों के लोग इतने स्पेशलिस्ट थे की झारखंड में भी ये अपनी ट्रेनिंग देने चले गए थे तो क्या आप सभी को बदल कर नई प्लेसमेंट एजंसियों को नियुक्त करेंगे? इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कि इसी महीने उनके पेमेंट में एडजस्ट करेंगे ताकि उनकी वसूली सुनिश्चित हो जाए, साथ ही अब नए युवाओं और एजुकेटेड लोगो को ही प्लेसमेंट एजंसियों के जरिए शामिल किया जाएगा।

Read More:  पूर्व राज्यमंत्री के बेटे को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया सजा, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई 

सदन में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, कि इस सरकार में दारू बंद करने की कोई योजना है क्या? इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कि पिछली सरकार ने जन घोषणा पत्र में वादा किया था। हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी का वादा किया था, हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया था। लेकिन, अवैध दारू बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बात पर पलटवार करते हुए नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा, कि हमने कभी गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंदी का कोई वादा किया ही नहीं किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में