CG Vidhan Sabha Update : विधानसभा में फिर गूंजा अवैध शराब का मुद्दा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार को घेरा, मंत्री लखमा ने दिया ये जवाब
CG Vidhan Sabha Update : विधानसभा में फिर गूंजा अवैध शराब का मुद्दा : CG Vidhan Sabha Update: The issue of illegal liquor has occurred again
CG Budget Session 2023
रायपुरः CG Vidhan Sabha Update छत्तीसगढ़ विधानसभा के 9वें दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के ही विधायकों ने शराब पर सरकार को घेरा। सत्ता पक्ष के विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत क्लब के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि जिले में कितने क्लब क्षेत्र में संचालित है और संचालक के विरुद्ध आई शिकायतों पर किस प्रकार से कार्रवाई हुई है?
CG Vidhan Sabha Update मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक क्लब संचालित है। उस क्लब के विरुद्ध 3 शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतों की जांच किए जाने पर 2 शिकायतों की पुष्टि नहीं हुई है, सिर्फ एक शिकायत सही है।
डॉ विनय जयसवाल ने भी पूछा सवाल
इस पर पूरक प्रश्न पूछते हुए कांग्रेस विधायक डॉ विनय जयसवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में शराब लाई जा रही है। कई अवैध ढाबे और होटल में शराब की बिक्री कर रही है। मध्यप्रदेश की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है इस पर कार्रवाई की जाए। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष डां. चरणदास महंत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शराब का विषय गंभीर है, मंत्री जांच कराएं। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि क्लब के मामले में 1 माह के भीतर कार्रवाई करके जानकारी दी जाएगी। आपके आदेश के साथ अवैध शराब बिक्री वाले ढाबा होटल पर भी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

Facebook



