weather update
रायपुर : Cg Weather Update : प्रदेश में बीती शाम से मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में आज भी तेज हवा और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, पल भर में थम गई दो लोगों की सांसे, एक घायल
Cg Weather Update : वहीं, प्रदेश में नमीयुक्त हवा का प्रवेश जारी है। इसी के कारण प्रदेश में तापमान में कमी देखी जा रही है। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।