Pendra Road Accident/Image Source: IBC24
पेंड्रा: Pendra Road Accident: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। बीते चार दिनों के भीतर अब तक तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो शिक्षकों और एक छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ताजा मामला कोटमी-मरवाही मार्ग का है, जहां सेखवा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवक पतेरा टोला के निवासी हैं और घटना के समय अपने घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद तेल टैंकर का चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
Pendra Road Accident: घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।