Pendra Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क पर मौत का तांडव! तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो शिक्षकों सहित एक छात्र की मौत

Pendra Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क पर मौत का तांडव! तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो शिक्षकों सहित एक छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 11:54 AM IST

Pendra Road Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मौत का तांडव
  • 4 दिन में 3 सड़क हादसे
  • तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचला

पेंड्रा: Pendra Road Accident:  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। बीते चार दिनों के भीतर अब तक तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो शिक्षकों और एक छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मौत का तांडव! (Gaurela Pendra Marwahi News)

ताजा मामला कोटमी-मरवाही मार्ग का है, जहां सेखवा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवक पतेरा टोला के निवासी हैं और घटना के समय अपने घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद तेल टैंकर का चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

Pendra Road Accident:  घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

"पेंड्रा सड़क हादसा" क्यों बढ़ रहे हैं?

उत्तर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाना और भारी वाहनों की आवाजाही सड़क हादसों की बड़ी वजह बन रही है। बीते कुछ दिनों में लगातार दुर्घटनाएं सामने आई हैं।

"कोटमी-मरवाही सड़क दुर्घटना" में क्या हुआ?

उत्तर: सेखवा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पेंड्रा पुलिस कार्रवाई" क्या चल रही है?

उत्तर: कोटमी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।