Reported By: Komal Sharma
,Bhatapara Crime News / Image Source : IBC24
भाटापारा: भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार गौवंश की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला दरचूरा के जंगलों से सामने आया है, जहाँ पाँच से छह मवेशियों के कटे हुए अंग, सिर और खाल मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी ज़ब्त कर लिए हैं। फिलहाल, गौवंश की लगातार हो रही हत्याओं से क्षेत्र में भारी नाराज़गी और तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरचूरा के जंगलों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहाँ गौवंश के कटे हुए सिर और शरीर से उतारी हुई खाल मिली। लगभग 5 से 6 मवेशियों के अवशेष बिखरे हुए थे और शरीर के कुछ अंग गायब थे। विश्व हिंदू परिषद और गौ-सेवकों ने इस मामले में कड़ा विरोध जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जाँच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान प्रवीण मसीह और समीर डहरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गाय काटने के लिए उपयोग किए जाने वाले धारदार चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बता दे कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।