Bhatapara Crime News: हैवानियत की सारी हदें पार…जंगल में मवेशियों का किया ये हाल, अब गिरफ्तार आरोपियों ने खोले काले राज

दरचूरा के जंगलों में उस समय तनाव फैल गया जब वहाँ 5 से 6 मवेशियों के कटे हुए अवशेष और खाल बरामद हुए। इस नृशंस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और गौ-सेवकों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, प्रवीण मसीह और समीर डहरिया को गिरफ्तार कर लिया है .

  • Reported By: Komal Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 02:20 PM IST

Bhatapara Crime News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जंगलों में 5 से 6 मवेशियों के कटे हुए सिर और खाल मिले।
  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रवीण मसीह और समीर डहरिया को गिरफ्तार किया है।
  • गातार हो रही हत्याओं से क्षेत्र में भारी नाराज़गी और तनाव का माहौल बना हुआ है।

भाटापारा: भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार गौवंश की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला दरचूरा के जंगलों से सामने आया है, जहाँ पाँच से छह मवेशियों के कटे हुए अंग, सिर और खाल मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी ज़ब्त कर लिए हैं। फिलहाल, गौवंश की लगातार हो रही हत्याओं से क्षेत्र में भारी नाराज़गी और तनाव का माहौल बना हुआ है।

कटे हुए सिर और शरीर से उतारी थी खाल

मिली जानकारी के अनुसार, दरचूरा के जंगलों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहाँ गौवंश के कटे हुए सिर और शरीर से उतारी हुई खाल मिली। लगभग 5 से 6 मवेशियों के अवशेष बिखरे हुए थे और शरीर के कुछ अंग गायब थे। विश्व हिंदू परिषद और गौ-सेवकों ने इस मामले में कड़ा विरोध जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जाँच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान प्रवीण मसीह और समीर डहरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गाय काटने के लिए उपयोग किए जाने वाले धारदार चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बता दे कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें

भाटापारा में गौवंश हत्या का मामला कहाँ का है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दरचूरा के जंगलों की है, जहाँ मवेशियों के अवशेष मिले हैं।

पुलिस ने किन आरोपियों को गिरफ्तार किया है?

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान प्रवीण मसीह और समीर डहरिया के रूप में हुई है।

छत्तीसगढ़ में गौवंश हत्या के खिलाफ क्या कानूनी सजा है?

छत्तीसगढ़ में गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत गौ-हत्या एक गंभीर अपराध है। इसके अंतर्गत दोषियों को 7 साल तक की जेल और ₹50,000 तक का जुर्माना हो सकता है।