CG Weather Update : प्रदेश के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम को ठंडा करते

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 06:10 AM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 06:10 AM IST

CG Weather Update

रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम को ठंडा करते हुए लोगों को राहत तो दी। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है और उत्तर छत्तीसगढ़ में कम बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : कांवड़ियों पर हुआ पथराव, नाराज श्रद्धालुओं ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 

प्रदेश के कई स्थानों पर होगी बारिश

CG Weather Update : वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 4- 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। बता दें कि, अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन में बारिश होना और झड़ी लगना आम बात है, लेकिन लगातार तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।