CGPSC bharti 2023
रायपुर। CGPSC Bharti exam Latest News : छग के बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। CGPSC के भर्ती परीक्षा निकाले जाने पर बोले ओपी चौधरी। महामंत्री ने कहा कि भाजपा के आवाज उठाने के बाद वैकेन्सी निकाली गई। बिना आरक्षण रोस्टर के विज्ञापन जारी किया गया। युवाओं के साथ मजाक ही नहीं षड्यंत्र है। इसके बाद कहा कि केवल राजनीति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।