Rain in Chhattisgarh today, Meteorological Department issued alert for these districts

छत्तीसगढ़ में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बादल छाए हुए है। वहीं ठंडी हवाओं से तापमान में कमी आई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : November 2, 2021/8:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश के आसार है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बादल छाए हुए है। वहीं ठंडी हवाओं से तापमान में कमी आई है।

ये भी पढ़ें :  ‘आत्मनिर्भर एमपी’ की थीम पर मनाया गया मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने एमपी को गढ़ने में योगदान देने वालों को किया याद

मौसम विभाग की माने तो पूर्वी, दक्षिण – पूर्वी दिशा से आ रही नमीयुक्त हवा से प्रदेश के मौसम में बदला हुआ है। आज बस्तर में आज बारिश की संभावनाएं है। इधर राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं सुबह—सुबह ठंड का एहसास हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  चंगाई सभा के नाम पर हो रहा था धर्म परिवर्तन, BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने 4 नवंबर तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम में हुए बदलजाव से आशंका बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें :  वृक्षारोपण में बड़ा फर्जीवाड़ाः जहां पहले से है घने जंगल, वहां किया गया पौधारोपण, चयनित जगह का राजस्व विभाग में नहीं है रिकॉर्ड