Reported By: Jitendra Thawait
,Kolkata Messi Controversy. Image Source- IBC24
बिलासपुरः Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मंदिर में क्रिसमस पार्टी के आयोजन को लेकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर में नॉनवेज परोसा जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर बवाल किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Bilaspur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश विहार स्थित एक मंदिर परिसर का है। ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा यहां क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में भोजन और गिफ्ट की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि पार्टी में मंदिर के अंदर नॉनवेज भोजन परोसा जा रहा था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर आपत्ति जताई। विवाद की वजह से मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
खबर ब्रेक हुई अपडेट की जा रही है..