‘ऐसे लोगों को जूता मारना चाहिए’, नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने पर भड़के चरण दास महंत, कह दी ये बड़ी बात
'ऐसे लोगों को जूता मारना चाहिए', नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने पर भड़के चरण दास महंत, कह दी ये बड़ी बात! Charan Das Mahant statement on naveen jindal
Charan Das Mahant statement on naveen jindal
रायपुर: Charan Das Mahant statement on naveen jindal लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर नेताओं आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान सामने आया है।
Charan Das Mahant statement on naveen jindal नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कहा कि ऐसे लोगों को जूता मारना चाहिए। रायगढ़ और पूरा खदान को लूट लिया। छत्तीसगढ़ियों की ऐसी-तैसी किए हैं। जो कांग्रेस छोड़े हैं उनको दोबारा नहीं लेना है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नवीन जिंदल ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति हैं। नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से 2004 से 2009 और 2009 से 2014 तक कांग्रेस से सांसद रहे हैं। हरियाणा की राजनीति में नवीन जिंदल का बड़ा मुकाम है।

Facebook



