Mahadev Satta App News: महादेव सट्टा ऐप का हिमाचल प्रदेश से कनेक्शन, आरोपी नीतीश दीवान को लेने पहुंची हिमाचल पुलिस
Mahadev Satta App News: महादेव सट्टा ऐप का हिमाचल प्रदेश से कनेक्शन, आरोपी नीतीश दीवान को लेने पहुंची हिमाचल पुलिस
Mahadev Satta App News
Mahadev Satta App News: रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि महादेव सट्टा ऐप का हिमाचल प्रदेश से कनेक्शन बताया जा रहा है। वहीं आरोपी नीतीश दीवान को ले जाने के लिए हिमाचल पुलिस आई हुई है। मुंबई से गिरफ्तारी के बाद रायपुर जेल में बंद नीतिश दीवान को पूछताछ के लिए शिमला ले जाना चाहती है। इसके लिए उसने प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है।
Read more: SI मैडम अपने भाई के साथ करने चली किडनैपिंग, CCTV कैमरे में हो गईं कैद, क्या इसलिए पहनी खाकी?
बता दें कि टीम में एक ASI समेत तीन कर्मी हैं। बता दें कि नीतिश ने महादेव सट्टे की रकम को एडजस्ट करने सौ बैंक खाते खुलवाए थे। इनमें से कुछ हिमाचल प्रदेश के बैंकों में भी खुलवाए गए हैं। इसी संबंध में पूछताछ के लिए नीतिश को ले जाना चाहती है।
रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews
https://t.co/nFBk0zc3s5— IBC24 News (@IBC24News) April 2, 2024

Facebook



