महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण पर आरोप तय, 40 पन्ने के आरोप पत्र में 10 लोग गवाह

Charges framed against Kalicharan who made indecent remarks on Mahatma Gandhi

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 11:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

Kalicharan statement on Gandhi ji : रायपुरः महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण के खिलाफ रायपुर पुलिस ने चालान पेश किया। रायपुर कोर्ट के CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में करीब 40 पन्नो के आरोप पत्र में धर्म संसद के दौरान मौजूद करीब 10 लोगों की गवाही समेत कालीचरण के मंच से बोलने का वीडियो और एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके वायरल वीडियो को क्लिप की पेनड्राइव जमा की गई है।

Read more : नए सिरे से जारी होगा रविशंकर विश्वविद्यालय का टाइम टेबल, जल्द होगी कार्य परिषद और विद्या परिषद की बैठक 

बता दें कि रायपुर में आयोजित 2 दिवसीय धर्म संसद के दौरान टिप्पणी की थी। जिसके बाद टिकरापारा थाना में राजद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर एक विशेष टीम इनकी तलाश में जुटी थी। 30 दिसंबर की सुबह कालीचरण को एमपी के खजुराहो की एक लॉज से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था।