Chawal Mahotsav In CG: प्रदेश में आज से शुरू होगा चावल महोत्सव, 81 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

Chawal Mahotsav In CG: प्रदेश में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो रही है। यह चावल महोत्सव 7 जून तक चलेगा और इस दौरान 81 लाख से अधिक

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 07:36 AM IST

Chawal Mahotsav In CG/ Image Credit: IBC24 FILE PHOTO

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो रही है।
  • यह चावल महोत्सव 7 जून तक चलेगा।
  • चावल महोत्सव में 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा।

रायपुर: Chawal Mahotsav In CG: प्रदेश में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो रही है। यह चावल महोत्सव 7 जून तक चलेगा और इस दौरान 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इस चावल महोत्सव के लिए के प्रदेश भर की 13,928 उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण किया जा चुका है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चावल का वितरण सुचारु रूप से हो सके।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन तीन राशि वालों पर मेहरबान होगी किस्मत, सूर्य देव की कृपा से जीवन में आएगी खुशहाली 

Chawal Mahotsav In CG: मानसून में पहुंचविहीन होने वाली 249 दुकानों में भी पहले से चावल भेजा जा रहा है। वितरण पूरी तरह पारदर्शी होगा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही चावल मिलेगा और रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी। खाद्य विभाग ने जिलों को निर्देशित किया है कि प्रचार-प्रसार के जरिए हर लाभार्थी तक जानकारी पहुँचे। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Katni News: पत्रकारों से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने की धक्का-मुक्की, महिला थाने में धरने पर बैठे पत्रकार, जानें क्या है पूरा मामला 

वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य

Chawal Mahotsav In CG: इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।

खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने 28 मई को चावल उत्सव की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए।

चावल महोत्सव क्या है?

चावल महोत्सव एक विशेष अभियान है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार 1 जून से 7 जून तक तीन महीने का चावल एक साथ वितरित करती है।

चावल महोत्सव के दौरान कितने महीने का चावल मिलेगा?

इस महोत्सव के दौरान जून, जुलाई और अगस्त का चावल एकमुश्त राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा।

क्या चावल महोत्सव में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी है?

हां, चावल वितरण बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही होगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

क्या रसीद देना जरूरी होगा?

हां, प्रत्येक लाभार्थी को चावल वितरण के समय रसीद देना अनिवार्य है।

अगर मैं दूरस्थ गांव में रहता हूं तो क्या मुझे चावल मिलेगा?

हां, शासन द्वारा मानसून में पहुंचविहीन दुकानों में अग्रिम भंडारण पहले से कर दिया गया है, जिससे हर स्थान तक चावल समय पर पहुंचे।