IMD Cold Weather Alert: इस राज्य के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. कोहरे की वजह से छाया अन्धेरा, 50 मीटर से भी कम विजिबलिटी

Uttar Pradesh IMD Cold Weather Alert: आईएमडी ने मुजफ्फरपुर, पटना और चंपारण सहित बिहार के कई जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 08:41 AM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 08:41 AM IST

Uttar Pradesh IMD Cold Weather Alert || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • यूपी में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट
  • 50 मीटर से कम विजिबिलिटी
  • बिहार के कई जिलों में चेतावनी

Uttar Pradesh IMD Cold Weather Alert: लखनऊ: उत्तर प्रदेश इन दिनों गहरे कोहरे के आगोश में समा गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अयोध्या, प्रयागराज और रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ‘अत्यधिक घने’ कोहरे की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

X पर एक पोस्ट में, मौसम एजेंसी ने निम्नलिखित जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया और कहा, “50 मीटर से कम दृश्यता के साथ बहुत घना कोहरा छाने की अत्यधिक संभावना है…”

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

  1. अंबेडकर नगर
  2. अमेठी
  3. अयोध्या
  4. आजमगढ़
  5. बहराइच
  6. बाराबंकी
  7. बरेली
  8. देवरिया
  9. जौनपुर
  10. कानपुर
  11. कौशांबी
  12. कुशीनगर
  13. महाराजगंज
  14. मिर्जापुर
  15. मुरादाबाद
  16. प्रतापगढ़-यूपी
  17. प्रयागराज
  18. रायबेरेली
  19. रामपुर
  20. सहारनपुर
  21. संत रविदास नगर (भदोही)
  22. श्रावस्ती
  23. सुल्तानपुर
  24. वाराणसी

Uttar Pradesh IMD Cold Weather Alert: आईएमडी ने उरैया, बलरामपुर-यूपी, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, इटावा, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, कन्नौज, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, मऊ, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर और उन्नाव जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 200 से 50 मीटर के बीच दृश्यता के साथ घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया।

बिहार के लिए भी रेड अलर्ट

आईएमडी ने मुजफ्फरपुर, पटना और चंपारण सहित बिहार के कई जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Uttar Pradesh IMD Cold Weather Alert: मौसम एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा, “ऑरेंजवार्निंग: अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास, सारण, शिवहर, सीतामढी, सीवान, वैशाली, पश्चिम चंपारण जिलों में 200 से 50 मीटर के बीच दृश्यता के साथ घना कोहरा।”

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. यूपी में कोहरे को लेकर IMD ने क्या चेतावनी जारी की है?

आईएमडी ने कई जिलों में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Q2. दृश्यता कितनी कम होने की संभावना है?

कुछ जिलों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना जताई गई है

Q3. किन राज्यों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर है?

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में घने कोहरे का गंभीर प्रभाव देखने को मिल रहा है