Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
Rajasthan Road Accident: चूरू: राजस्थान के चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीकानेर रेफर कर दिया गया है। यह भीषण सड़क हादसा चूरू जिले के सांडवा क्षेत्र में हुआ है।
Rajasthan Road Accident: सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सांडवा चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां पर घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। इससे पहले हादसे की सूचना पर सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया।
Rajasthan Road Accident: सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि शुक्रवार शाम को ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने बीकानेर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें लालगढ़ निवासी 55 वर्षीय उम्मेद सिंह पुत्र नवल सिंह, 35 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र भंवर सिंह, 25 वर्षीय दलीप सिंह पुत्र भवानी सिंह और नागौर जिले के श्यामसर निवासी 40 वर्षीय राजू कंवर पत्नी मदन सिंह और बीकानेर में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले 60 वर्षीय नारायण राम शामिल हैं। सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि, हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर कातर से तेहनदेसर की ओर आ रहा था और बोलेरो तेहनदेसर से कातर की ओर जा रही थी।
इन्हे भी पढ़ें:-