LIVE NOW
Today Breaking News and Updates 27th December 2025: आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक.. ‘मनरेगा’ पर तय करेंगे आगे की रणनीति, प्रदेश से ये नेता होंगे शामिल

कांग्रेस का आरोप है कि ‘विकसित भारत–जी राम जी अधिनियम’ के जरिए मनरेगा को समाप्त कर दिया गया है और इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 09:13 AM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 09:17 AM IST

Today Breaking News and Updates 27th December 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मनरेगा पर कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक बैठक
  • जी राम जी अधिनियम पर सरकार को घेरने की तैयारी
  • देशव्यापी आंदोलन की संभावना

Today Breaking News and Updates 27th December 2025: नई दिल्ली: कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लेकर मंथन करेगी। इस बैठक में पार्टी सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तय कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, मनरेगा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर भी विचार किया जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाद्रा, जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। बैठक में संसद के हालिया सत्र और जी राम जी अधिनियम को लेकर पार्टी की राजनीतिक दिशा पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Today Breaking News and Updates 27th December 2025: कांग्रेस का आरोप है कि ‘विकसित भारत–जी राम जी अधिनियम’ के जरिए मनरेगा को समाप्त कर दिया गया है और इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान है। सोनिया गांधी ने पहले ही कहा है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा पर “बुलडोजर चला दिया” और इससे करोड़ों किसानों, मजदूरों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला हुआ है।

खरगे और राहुल गांधी ने भी इस कानून को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि यह अधिनियम गांवों और राज्यों के खिलाफ है तथा मनरेगा की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की जा रही है। कांग्रेस ने इस कानून के खिलाफ देशव्यापी मोर्चा बनाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि संसद ने 18 दिसंबर को ‘विकसित भारत–जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी दी थी, जो राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद अब कानून बन चुका है।