CG News : छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई फिल्म की तर्ज पर नकल, ऑटो में बैठकर युवती अपनी सहेली भेज रही थी उत्तर, ऐसे हुआ भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई फिल्म की तर्ज पर नकल, Cheating in Chhattisgarh sub engineer recruitment exam just like in Munnabhai movie

CG News : छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई फिल्म की तर्ज पर नकल, ऑटो में बैठकर युवती अपनी सहेली भेज रही थी उत्तर, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Chhattisgarh sub engineer recruitment

Modified Date: July 14, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: July 13, 2025 5:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो युवतियां अत्याधुनिक उपकरणों से परीक्षा में कर रही थीं नकल।
  • ऑटो चालक ने सूचना देकर बड़े धोखाधड़ी रैकेट का किया खुलासा।
  • घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस पर बढ़ा दबाव।

बिलासपुर। Chhattisgarh sub engineer recruitment सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। मामला सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र का है, जहां दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से परीक्षा में धोखाधड़ी कर रही थीं। आसपास के लोगों ने इसका खुलासा किया और दोनों को सरकंडा पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है।

Read More : Kota Srinivasa Rao Passes Away: दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, PM मोदी ने जताया शोक, कहा- हर पीढ़ी को किया मंत्रमुग्ध, सेवा और अभिनय के लिए हमेशा रहेंगे याद

Chhattisgarh sub engineer recruitment मिली जानकारी के अनुसार अनुराधा नाम की युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी अन्नू नाम की सहेली की मदद कर रही थी। नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता को इसकी सूचना दी। नेता के सहयोगियों के साथ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं, जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी।

 ⁠

Read More : Bhilai Buddha Statue: भिलाई में बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा जाएगी श्रीलंका, बौद्ध उत्सव में होगी शामिल, जानिए क्या है 7 फीट ऊँची मूर्ति में खास बात

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जांच के दौरान बाहर बैठी युवती से पूछताछ करने पर अंदर परीक्षा दे रही उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ। दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं, जो नकल में प्रयोग किए जा रहे थे। युवकों ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया था। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले में सरकण्डा पुलिस जांच के रही है।

पूर्व सीएम ने शेयर किया वीडियो

मामले का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट में शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि वाह! विष्णुदेव जी! वाह “तावड़े की पाठशाला” से लौटते ही “परीक्षा घोटाला” से शुरुआत कर दी। बिलासपुर में PWD की परीक्षा में देखिए कैसे हाईटेक तरीके से धांधली की जा रही है। “सुशासन” में वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से “मोदी की गारंटी” पूरी हो रही है। NSUI के साथी बिलासपुर पहुँच रहे हैं। सभी छात्र-युवा मिलकर आवाज़ उठाएं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।