Bhilai Buddha Statue: भिलाई में बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा जाएगी श्रीलंका, बौद्ध उत्सव में होगी शामिल, जानिए क्या है 7 फीट ऊँची मूर्ति में खास बात

Bhilai Buddha Statue: भिलाई में बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा जाएगी श्रीलंका, बौद्ध उत्सव में होगी शामिल, 7 फीट ऊँची मूर्ति Bhilai News

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 04:56 PM IST

Bhilai Buddha Statue/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई की शान
  • चंद्रशेखर गंवई द्वारा निर्मित बुद्ध प्रतिमा,
  • श्रीलंका के बौद्ध उत्सव में होगी शामिल,

भिलाई: Bhilai Buddha Statue छत्तीसगढ़ की भिलाई में बनी भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा श्रीलंका के प्रसिद्ध बौद्ध उत्सव में शामिल होगी। इस मूर्ति को मूर्तिकार एवं निगम के एमआईसी मेंबर चंद्रशेखर गंवई ने तैयार किया है। यह मूर्ति जल्द ही मुंबई के रास्ते श्रीलंका पहुंचेगी।

Read More : Live Suicide Video: मेरी पत्नी गैर मर्दों के साथ करती है अय्याशी… युवक ने होटल में सुसाइड से पहले Facebook Live में खोला राज, सुनकर कांप उठेगी रूह

Bhilai Buddha Statue चंद्रशेखर गंवई ने बताया कि इस मूर्ति का आर्डर उन्हें श्रीलंका से आए एक भंते ने दिया था और उनकी एक शर्त भी थी कि मूर्ति का वजन काफी कम होना चाहिए। जिसके बाद उन्होंने इस मूर्ति को फाइबर ब्लॉक से तैयार किया और इसका वजन मात्र 27 किलो ही है जबकि इसकी ऊंचाई 7 फीट 3 इंच है। चंद्रशेखर ने बताया कि 2 साल पहले अपने ही एक परिचित को भगवान बुद्ध की 3 फीट की प्रतिमा बनाकर भेंट की थी।

Read More : Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग

Bhilai Buddha Statue इसी बीच उनके घऱ् श्रीलंका से कुछ भंते आए थे और उन्होंने उस मूर्ति को देखकर उनसे मिलने की इच्छा जताई और उसके बाद उन्हें यह आर्डर मिला। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भी गर्व की बात है कि उनकी बनाई प्रतिमा श्रीलंका में स्थापित होगी। आईबीसी24 के संग खासबातचीत में एमआईसी मेंबर चंद्रशेखर गंवई ने अपनी मूर्तिकारी को लेकर और भी कई खास बताई।