छत्तीसगढ़ : चार इनामी सहित 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : चार इनामी सहित 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : चार इनामी सहित 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: March 24, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: March 24, 2023 5:57 pm IST

सुकमा, 24 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में चार इनामी नक्सलियों समेत 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के सामने 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कवासी पाले उर्फ जोगी को पकड़ने पर आठ लाख रुपये, पदाम सोमा पर पांच लाख रुपये तथा नक्सली पदाम देवा और नीलम कवासी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ‘पूना नर्कोम’ अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा सं संजीव संजीव धीरज

धीरज


लेखक के बारे में