छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में हाईकोर्ट कर्मी समेत 6 लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम

मृतक बिलासपुर के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 6 हाईकोर्ट का कर्मचारी भी शामिल है

छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में हाईकोर्ट कर्मी समेत 6 लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: February 21, 2022 8:16 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक के बाद एक अलग-अलग जगहो में हुए सड़क हादसे 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बिलासपुर के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 6 हाईकोर्ट का कर्मचारी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: पुलिस के बेरिकेड्स बने केबल, वायर और चश्मे की दुकान, डीसीपी कार्यालय के बोर्ड पर भी निजी संस्थानों के विज्ञापन

जानकारी के अनुसार चकरभाठा में तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आकर हाईकोर्ट कर्मी की मौत हो गई। मामले में पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: बजट से पहले गरमा सकता है किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा, सरकार ने किसानों के लिए किए हैं बड़े ऐलान

दूसरा मामला मोहतराई का है। यहां भी रफ्तार ने बाइक सवार दो युवक की जान ले ली। मिनी ट्रक की चपेट में आए दोनों की मौके पर मौत हो गई।

तीसरा मामला रतनपुर के पास का है। अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या पूछ लिया कि पूर्व सीएम ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब, जानिए क्या है माजरा

चौथा मामला लालखदान का है। यहां एक बाइक ट्रक से जा भिड़ा। गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। पांचवा मामला तारबाहर क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने मजदूर को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: लोगों को मास्क लगाने का ज्ञान देने वाले निगम के जिम्मेदार ही नहीं कर रहे नियमों का पालन, बैठक में नजर आए बिना मास्क के


लेखक के बारे में