issue of doubling farmers' income may heat up before the budget

बजट से पहले गरमा सकता है किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा, सरकार ने किसानों के लिए किए हैं बड़े ऐलान

बजट से पहले गरमा सकता है किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा! issue of doubling farmers' income may heat up before the budget

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 21, 2022/12:03 am IST

भोपाल: doubling farmers’ income  बजट से पहले राज्य सरकार को लग रहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने का मुद्दा गरमा सकता है। इसलिए सरकार ने अभी से किसानों के सुझाव पर बजट बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत रविवार को ग्वालियर से हुई। किसानों के लिए सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं।

Read More: ऐसा क्या पूछ लिया कि पूर्व सीएम ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब, जानिए क्या है माजरा

doubling farmers’ income  मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर चंबल संभाग के भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया के किसानों को आमंत्रित किया और उनके सुझाव मांगे। किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं और सुझाव दिए।

Read More: लोगों को मास्क लगाने का ज्ञान देने वाले निगम के जिम्मेदार ही नहीं कर रहे नियमों का पालन, बैठक में नजर आए बिना मास्क के

किसानों ने दिन में बिजली कटौती को एक बड़ी समस्या बताया। सुझाव दिया कि कम से कम 8 घंटे की बिजली एक निश्चित समय पर मिलनी चाहिए। सुझावों के आधार पर प्रदेश सरकार मार्च में पेश होने वाले बजट पर फोकस कर रही है।

Read More: रिपोर्ट कार्ड से खुलेगी विधायकों की पोल? 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे करा रही भाजपा

 
Flowers