मिशन 2024 के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी तैयार, क्या कांग्रेस के पास भाजपा की तगड़ी चुनावी जमावट का है जवाब? देखें डिबेट

Chhattisgarh BJP is ready for Mission 2024: इधर, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी दिशाहीन है....बीजेपी के पास 2024 में मंदिर के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है... राम आस्था का विषय हैं, ऐसे मुद्दों पर राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चल सकती...24 में जीत कांग्रेस की ही होगी...

मिशन 2024 के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी तैयार, क्या कांग्रेस के पास भाजपा की तगड़ी चुनावी जमावट का है जवाब? देखें डिबेट

Chhattisgarh BJP is ready for Mission 2024

Modified Date: December 28, 2023 / 10:52 pm IST
Published Date: December 28, 2023 10:52 pm IST

Chhattisgarh BJP is ready for Mission 2024

रायपुर। 2024 की तैयारी के लिए छत्तीसगढ बीजेपी पूरी तरह तैयार है…नई सरकार, नये CM फेस और नए प्रदेश अध्यक्ष…पार्टी ने पहले ही मैसेज दे दिया है कि अब बीजेपी में नए लोगों के हाथों में प्रदेश की कमान है…नई सोच और नई ऊर्जा के साथ पार्टी मिशन 2024 के लिए सभी 11 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर काम शुरू कर चुकी है…नए प्रदेश नेतृत्व के साथ पहली मीटिंग में बीजेपी ने मोदी की गारंटी के साथ-साथ युवा,महिला मोर्चा को एक्टिव कर अभी से अलग-अलग टार्गेटेट अभियानों की जिम्मेदारी सौंप दी है…इसके बूते भाजपा, लोकसभा चुनाव में 11 सीटों को कांग्रेस मुक्त करने का दावा करती है…इधर, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी अभी जीत के दंभ में ये सब कह रही है लेकिन आम चुनाव में जीत कांग्रेस की ही होगी, सवाल ये है कि क्या कांग्रेस के पास बीजेपी की तगड़ी चुनावी जमावट का जवाब तैयार है ?

गुरूवार को रायुपर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में छग भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली…बैठक में CM साय ने कहा कि मोदी की गारंटी पर प्रदेशवासियों को भरपूर विश्वास है, जनता में नई सरकार को लेकर उत्साह है अब जनता की अपेक्षा पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है…जबकि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि नई प्रदेश कार्यकारिणी जल्द गठित होगी जिसमें वरिष्ठों का अनुभव, युवाओं का जोश,महिलाओं का समावेश होगा…GFX IN 2024 चुनाव में जीत के लिए पार्टी का प्लान तैयार है जिसके तहत पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता तक केंद्र सरकार की योजनाए और काम का प्रचार करेगा…बैठक में मोर्चा स्तर पर अधिवेशन की रुपरेखा भी बनाई गई है,युवा मोर्चा के बैनर तले नव मतदाता को पार्टी से जोड़ने के लिए 5 हजार से अधिक जगह कार्यक्रम होंगे जबकि महिला मोर्चा को लखपति दीदी कार्यक्रम और सोशल मीडिया टीम को डिजिटल वॉरियर्स बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई…।

 ⁠

Chhattisgarh BJP is ready for Mission 2024

read more: फिलीपीन की नौसेना के साथ भारतीय नौसैनिक पोत के अभ्यास पर चीन ने नाखुशी जताई

इधर, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी दिशाहीन है….बीजेपी के पास 2024 में मंदिर के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है… राम आस्था का विषय हैं, ऐसे मुद्दों पर राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चल सकती…24 में जीत कांग्रेस की ही होगी…

नई सरकार बनने और नए अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन की ये पहली बड़ी बैठक थी…जिसमें CM, दोनों डिप्टी CM, नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश सरकार के मंत्री, राजसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडेय, विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला अध्यक्ष, संभाग प्रभारी समेत बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे…पार्टी ने 2024 में पार्टी की जीत के लिए टार्गेट और रूटमैप दोनों पर बात की है…अब सवाल है दावे से इतर बीजेपी की इस ठोस प्लानिंग के सामने कांग्रेस के पास क्या कोई ठोस रणनीति है ?

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com