छत्तीसगढ़: मुंहबोली बहन को निजी तस्वीरें दिखा कर रहा था ब्लैकमेल, व्यापारी ने ऐंठ लिए 20 लाख रुपए 40 तोला सोना और 4 किलो चांदी |

छत्तीसगढ़: मुंहबोली बहन को निजी तस्वीरें दिखा कर रहा था ब्लैकमेल, व्यापारी ने ऐंठ लिए 20 लाख रुपए 40 तोला सोना और 4 किलो चांदी

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, जबरिया वसूली और आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है..पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अनिल जैन कपड़ा कारोबारी हैं और अपने रिश्तेदार महिला को धर्मबहन मानता था..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 15, 2022/4:44 pm IST

Blackmail was showing private pictures: रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है..मुंहबोले भाई ने बहन को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवर वसूल लिए..इसके बाद भी वह महिला को तंग कर रहा था..आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है..

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, जबरिया वसूली और आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है..पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अनिल जैन कपड़ा कारोबारी हैं और अपने रिश्तेदार महिला को धर्मबहन मानता था..

read more: भारत ने पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार की रिकॉर्ड चैम्पियन इंडोनेशिया को हराया, गोल्ड मेडल किया अपने नाम

Blackmail was showing private pictures: आरोपी का महिला के घर में काफी वर्षों से आना-जाना था..इस दौरान उसने महिला के साथ काफी सेल्फी और फोटो खींचे थे..इन्हीं फोटो को उसने मॉर्फ कर लिया और महिला को भेजना शुरू कर दिया था..

read more: Big News: राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को बड़ा झटका, भारतीय किसान यूनियन ​ने दिखाया बाहर का रास्ता
उसकी हरकतों से तंग आकर महिला ने उसे करीब 20 लाख रुपए नगद, 40 तोला सोना और 4 किलो चांदी देकर पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की..इसके बावजूद आरोपी और रकम की मांग कर रहा था..

read more: आंत के माइक्रोबायोम को खत्म कर एंटीबायोटिक दवाएं फंगल संक्रमण का कारण बन सकती हैं
जब यह बात पीड़ित महिला के बेटे को पता चली तो उसने मामले की शिकायत थाने में की है..फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..अभी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है..