रायपुर : Chhattisgarh DA Hike Latest News लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इतंजार कर रहे छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को आखिरकार तोहफा मिल ही गया है। उन्हें भी अब केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह ही 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। बीतें दिनों हुई नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुंकपा नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। इन दोनों फैसलों से नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
Chhattisgarh DA Hike Latest News दरअसल केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार भी केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था और लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। कॉरपोरेशन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए अब उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है।
अब छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को भी अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
नवा रायपुर स्थित निगम मुख्यालय में संचालक मंडल की 95वीं बैठक में वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के विषय पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करते हुए निगम के पांच दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय संबंधित परिवारों के लिए न केवल राहत का माध्यम बनेगा, बल्कि उनके जीवन को स्थायित्व देने वाला भी सिद्ध होगा।