Morena Terror Tax: MP में टेरर टैक्स का खौफ! 50 हजार महीना मांगा, मना किया तो व्यापारी को बीच सड़क पर पीट-पीटकर किया अधमरा

MP में टेरर टैक्स का खौफ! 50 हजार महीना मांगा...Morena Terror Tax: Fear of terror tax in MP! Demanded 50 thousand rupees per month

Morena Terror Tax | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना में बदमाशों का आतंक,
  • व्यापारियों से 50 हजार महीने का टेरर टैक्स मांग,
  • मना करने पर व्यापारी को अधमरा किया,

मुरैना: Morena Terror Tax:  जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे घर जा रहे व्यापारियों को धमकी देने लगे हैं और उनसे 50 हजार रुपये का टेरर टैक्स भी मांग रहे हैं। बदमाशों ने एक व्यापारी से कहा कि अगर उसने दुकान खोली, तो हर महीने 50 हजार रुपये देने पड़ेंगे। जब व्यापारी ने मना किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Morena Terror Tax: बाइक सवार दोनों बदमाशों ने व्यापारी के साथ नेशनल हाईवे-44 टीआर पुरम के सामने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि व्यापारी अधमरा हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब देखा कि व्यापारी सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा है तो उन्होंने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

Morena Terror Tax: पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। व्यापारियों का कहना है कि जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस भी उन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इसी वजह से अब बदमाश व्यापारियों से खुलेआम टेरर टैक्स की माँग कर रहे हैं।

मुरैना में "टेरर टैक्स" मांगने का मामला क्या है?

मुरैना में बदमाशों ने एक व्यापारी से हर महीने ₹50,000 "टेरर टैक्स" मांगने की धमकी दी थी। मना करने पर व्यापारी के साथ हाईवे पर लाठी-डंडों से मारपीट की गई।

"टेरर टैक्स" मांगने वाले बदमाश कौन हैं?

फिलहाल दोनों बदमाश बाइक सवार थे और फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या "टेरर टैक्स" मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

हाँ, पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश जारी है।

पीड़ित व्यापारी की हालत कैसी है?

व्यापारी को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल वह जिला अस्पताल में इलाजरत है।

क्या मुरैना में पहले भी "टेरर टैक्स" जैसी घटनाएं हुई हैं?

स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पहले भी धमकी या उगाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।