छत्तीसगढ़ : बीजापुर के जंगल से बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद
छत्तीसगढ़ : बीजापुर के जंगल से बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद
बीजापुर, 14 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल से बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़पाला गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को ताड़पाला आधार शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन तथा 229, 153 और 196वीं बटालियन के संयुक्त दल को कर्रेगुट्टा पहाड़ी की ओर गश्त में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान कल दोपहर बाद लगभग तीन बजे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक सामान और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षबलों ने जंगल से 51 बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण के लिए), भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण के लिए) और 40 लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण के लिए) बरामद की हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र से गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए पांच प्रेशर बम भी बरामद किए, जिन्हें नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। बरामद की गई विस्फोटक सामग्री और बीजीएल निर्माण सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी सुरक्षाबलों को गंभीर क्षति पहुंचाने की साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई से माओवादियों के मंसूबों को विफल किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
भाषा सं संजीव वैभव
वैभव

Facebook



