CG Rail budget: छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट, रेल मंत्री ने बताया कब तक गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच

Chhattisgarh gets a historic budget of Rs 6922 crore: इस बार छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है। जो 5050 करोड़ के पिछले बजट से 1872 करोड़ अधिक है। यही नहीं यूपीए सरकार के 311 करोड़ के बजट की तुलना में ये बजट 22 गुना ज्यादा है।

CG Rail budget: छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट, रेल मंत्री ने बताया कब तक गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच
Modified Date: July 24, 2024 / 08:10 pm IST
Published Date: July 24, 2024 8:09 pm IST

बिलासपुर। Chhattisgarh gets a historic budget of Rs 6922 crore केंद्रीय आम बजट में रेलवे को मिले बजट पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज जानकारी साझा की। इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देश के सभी रेलवे जोन से जुड़े और राज्यवार बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इस बार छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है।

रेल मंत्री ने बताया कि, 3.0 मोदी सरकार रेल विकास को लेकर देश में बड़ा काम करने जा रही है। इसके लिए देश के सभी राज्यों को भारी भरकम बजट दिया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के रेल बजट का जिक्र करते हुए बताया कि, इस बार छत्तीसगढ़ को 6922 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है। जो 5050 करोड़ के पिछले बजट से 1872 करोड़ अधिक है। यही नहीं यूपीए सरकार के 311 करोड़ के बजट की तुलना में ये बजट 22 गुना ज्यादा है।

Chhattisgarh gets a historic budget of Rs 6922 crore उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कई बड़े परियोजनाओं पर काम होगा। इसमें 32 स्टेशनों के कायाकल्प के साथ जनरल कोच के मैनूफेक्चरिंग का बड़ा टारगेट है। उन्होंने बताया कि, आने वाले एक वर्ष में 25 सौ जनरल कोच बनाए जाएंगे, इससे जनरल कोच की संख्या बढ़ेगी और आम रेल यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। आगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसलेशन पर भी पहली बार खुलकर अपनी बात रखी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा काम चल रहा है। करीब 37 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर इस समय काम हो रहा है, इसलिए वर्तमान में इससे समस्या हो रही है, ट्रेनों को कैंसल करना पड़ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के साथ ये समस्या कम होगी। आगे उन्होंने कहा कि, वर्तमान में भी कम से कम समस्या हो इसके लिए अधिकारियों और सभी जोन को निर्देशित किया गया है। सभी को जोन को सहयोग करने कहा गया है।

read more:  CG Crime News: युवक की हत्या कर प्राइवेट पार्ट काटा, फिर झोले में लेकर सबको बता रहा था आरोपी, गिरफ्तार 

read more: गर्ल्स हॉस्टल में भूत का साया! खुले बाल और चीखती आवाजें, सच्चाई जान हैरान रह गया प्रबंधन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com