Section 144 implemented
रायपुरः Chhattisgarh Govt Appointment of collectors छत्तीसगढ़ के नए जिलों के लिए अब राज्य सरकार ने कलेक्टरों की नियुक्ति कर दी है। राहुल वेंकट को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर बनाए गए है। वहीं जगदीश सोनकर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एस जयवर्धन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
राज्य शासन द्वारा नवगठित जिलों में
कलेक्टरों की नियुक्ति की गई।
श्री जगदीश सोनकर को खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई,
श्री एस. जयवर्धन को मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी और श्री डी.राहुल वेंकट को सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले की ज़िम्मेदारी दी गई। pic.twitter.com/zL98wuFgkt— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 1, 2022