छत्तीसगढ़ के हबीब खान और उनके बेटे बना रहे भगवान जगन्नाथ के लिए रथ, डेढ़ महीने से कर रहे हैं मेहनत
छत्तीसगढ़ के हबीब खान और उनके बेटे बना रहे भगवान जगन्नाथ के लिए रथ! Chhattisgarh Habib Khan making chariot for Lord Jagannath
रायपुर: chariot for Lord Jagannath महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार होकर अपने ननिहाल जाएंगे। इसके लिए रथ को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
chariot for Lord Jagannath करीब बीते डेढ़ महीने से इसे प्रदेश के कारीगर हबीब खान और उनके बेटे मिलकर तैयार कर रहे हैं। हबीब ने आज से 27 साल पहले रायपुर के लिए रथ का निर्माण किया था, जिसके बाद वे इस साल रथ का निर्माण कर रहे हैं। रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

Facebook



