Chhattisgarh High Court got two permanent judges

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो स्थायी जज, इन दो बड़े नामों को मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को अब दो स्थायी जज मिल चुके है। जस्टिस N.K. व्यास और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 25, 2022/6:37 am IST

बिलासपुर : Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को अब दो स्थायी जज मिल चुके है। जस्टिस N.K. व्यास और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को परमानेंट जज नियुक्त कर दिया गया है। दोनों जज अब तक है कोर्ट में एडिशनल जस्टिस के रूप सेवा दे रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दोनों जजों को परमानेंट करने के आदेश पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें : Gujarat assembly election 2022: इस पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में उतारे सबसे ज्यादा ‘दागी’ प्रत्याशी, ये प्रत्याशी सबसे ज्यादा अमीर 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें