CM Sai On Bastar Tour। Photo Credit: CG DPR
Chhattisgarh Investor Meet: रायपुर। सपनों का नगरी मुंबई में आज यानि 23 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम होने जा रहा है। CM विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। यह कदम छत्तीसगढ़ के विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
बता दें कि, CM साय दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में प्रदेश की नई औद्योगिक विकास नीति पर चर्चा होगी। CM उद्योगपतियों को औद्योगिक विकास के लिए, छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। कृषि से जुड़े कच्चे माल, फार्मास्युटिकल, हर्बल प्रॉडक्ट्स से जुड़े कच्चे माल, टैक्सटाइल के क्षेत्र में विनिर्माण, और स्टील, लोहा, सीमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक उत्पादित होते हैं।
CM साय ने कहा कि, इंवेस्टर कनेक्ट समिट औद्योगिक विकास, अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने के साथ -साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए हमारी डबल इंजन सरकार से उद्यमियों और निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में निवेशकों के विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हमने राज्य में व्यापार को सुगम बनाने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में औद्योगिक समुदाय की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया है।