Chhattisgarh Investment 2025: सर्वाधिक निजी निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में शामिल, 163738 करोड़ का मिला निजी निवेश
Chhattisgarh Investment 2025: सर्वाधिक निजी निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में शामिल, 1.63 लाख करोड़ का मिला निजी निवेश
Chhattisgarh Investment 2025 | Photo Credit: IBC24 Customize
- छत्तीसगढ़ ने 2025 में ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में बनाई जगह
- 218 नई परियोजनाओं की शुरुआत हुई — देश के कुल निवेश का 3.71% हिस्सा।
- 2024 और 2025 मिलाकर कुल निवेश 4.4 लाख करोड़ रुपये के पार।
रायपुर: Chhattisgarh Investment 2025 छत्तीसगढ़ इस वर्ष निवेश के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो गया है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के मुताबिक वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ 1,63,738 करोड़ के निवेश के साथ दशवें स्थान पर जगह बनायी है। ये आंकड़े केवल वर्ष 2025 के हैं। वर्ष 2024 के आकड़ों को मिलाकर निवेश का कुल आकार 4.4 लाख करोड़ हो जाता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा छत्तीसगढ़ में निवेश आकर्षित करने के लिए लगातार किए रोड शो और राज्य की आकर्षक औद्योगिक नीति के कारण यह सम्भव हो पाया है।
Chhattisgarh Investment 2025 प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के मुताबिक वर्ष 2025 में देशभर में जो नए निवेश हुए हैं, उनमें छत्तीसगढ़ ने भी अपनी खास जगह बनाई है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिनमें कुल ₹1,63,748.95 करोड़ का निवेश आया है। यह देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत हिस्सा है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस सफलता के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का बड़ा योगदान है। छत्तीसगढ़ अब कारोबार का नया हब बन रहा है।
पिछले एक साल में किए गए 300 से ज़्यादा सुधारों ने इसे छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक के लिए आसान, पारदर्शी और फायदेमंद बना दिया है। अब कागज़ी झंझट कम है काम ज्यादा तेज होता है और हर प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बन गई है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के अनुसार टॉप -10 राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इस सूची में छत्तीसगढ़ सहित गुजरात,राजस्थान,कर्नाटक,आंध्रप्रदेश,ओडिशा,मध्यप्रदेश,
उत्तरप्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।

Facebook



