छत्तीसगढ़ : धमतरी में आभूषण दुकान में लूट की कोशिश, हमले में दुकान मालिक और बेटी घायल

छत्तीसगढ़ : धमतरी में आभूषण दुकान में लूट की कोशिश, हमले में दुकान मालिक और बेटी घायल

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 11:08 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 11:08 am IST

धमतरी, 14 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आभूषण की दुकान में लूट के इरादे से पहुंचे दो नकाबपोशों ने दुकान के मालिक और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस इलाके में मंगलवार रात लगभग 8.45 बजे नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण की एक दुकान बरडिया ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश। इस दौरान लुटेरों ने नैना बरडिया (25) पर गोली चलाई तथा उसके पिता भवरू बरडिया पर बंदूक की बट से हमला किया। इस घटना में नैना के पैर में तथा भवरू के सिर में चोट पहुंची है।

धमतरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि मंगलवार रात दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और दुकान मालिक के सिर पर बंदूक की बट से वार कर उसे घायल कर दिया तथा उनकी बेटी पर गोली चला दी।

चंद्रा ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुकान से कोई आभूषण नहीं लूटा गया है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस दल भी घटनास्थल पहुंचा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हमलावरों ने लूटपाट के लिए एयर पिस्टल का इस्तेमाल किया था।

भाषा सं संजीव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)