उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता निभाएंगे अहम भूमिका, कांग्रेस ने सीएम बघेल को, तो भाजपा ने सरोज पांडेय को सौपी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता निभाएंगे अहम भूमिका! Chhattisgarh leaders will play an important role in Uttar Pradesh assembly elections
रायपुर: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियां अपनी जीत के लिए रणनीति बना रही हैं। उत्तरप्रदेश की राजनीति में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस और भाजपा नेताओं की भी अहम भूमिका है। इसलिए कांग्रेस ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी सचिव नियुक्त किया।
वहीं भाजपा ने बुधवार को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की। इसमें छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। राजेश तिवारी और सरोज पांडे दोनों ब्राह्मण हैं। दोनों को संसदीय अनुभव और इलेक्शन मैनेजमेंट की बारीकियां पता है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश चुनाव में इन दिनों सामान्य वर्ग के मतदाताओं को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही हैं।

Facebook



