Chhattisgarh Naxal News : साथियों की गिरफ्तारी को लेकर नक्सलियों ने बताया फर्जी, पर्चा फेंककर लगाए ये आरोप
Chhattisgarh Naxal News : साथियों की गिरफ्तारी को लेकर नक्सलियों ने बताया फर्जी, पर्चा फेंककर लगाए ये आरोप
भानुप्रतापपुर। Chhattisgarh Naxal News वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ने हुई गिरफ्तारी को लेकर खंडन किया है। अन्तागढ़ ब्लॉक के खुडगांव के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा कि उनके कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा नक्सली गिरफ्तारी को फर्जी बताया है। नक्सलियों ने पर्चा में कहा कि उनका हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है कि कैंप के आड़ में नक्सली स्थानीय लोगों की गिरफ्तार की जा रही है।
Chhattisgarh Naxal News वहीं दूसरी ओर माओवादी पम्पलेट एवं बैनर सहित सप्लाई टीम का सदस्य गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हीरापुर गांव के पास गाय गोठान के करीब घेरा बंदी कर पकड़ा गया है। बसागुडा थाना और केरिपु 168 की संयुक्त कार्रवाई की है।
Read More: चाचा की गंदी करतूत, अकेली पाकर मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार
बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए है। 10 जवानों और 1 नागरिक की जान लेने वाला अरनपुर हमला पिछले 13 सालों में दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किया गया सातवां बड़ा हमला है।

Facebook



