छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 07:40 PM IST

बीजापुर, आठ जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के दल को आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब तिमापुर-मुरदण्डा गांव में था तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में दो जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत