Chhattisgarh News: लड़कियों के यूज किए हुए पैंटी चोरी कर ऐसा काम करता था युवक, लग चुकी थी लत, दो साल से कर रखा था परेशान
लड़कियों के यूज किए हुए पैंटी चोरी कर ऐसा काम करता था युवक, Chhattisgarh News: Accused of stealing girls' panties arrested
Chhattisgarh News. Image Source- IBC24
- दो साल से अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा आरोपी 17 मई को कैमरे में कैद होने के बाद गिरफ्तार।
- 40-45 लड़कियों के ट्रेनिंग सेंटर में लगातार हो रही चोरी से छात्राएं और प्रबंधन चिंतित थे।
अंबिकापुर: Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चुराने वाला चोर अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंडर गारमेंट्स चोर सोमार साय कोरवा को मैनपाट के सुपलगा गांव से गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी किए गए अंडर गारमेंट्स को मैनपाट के कैंप नंबर 1 से बरामद किया गया। सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने यह जानकारी दी है।
Chhattisgarh News दरअसल, मैनपाट के रोपाखार में वेदांता स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40-45 लड़कियां हैं। ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं और युवतियों को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षाणार्थियों को रहने खाने तक व्यवस्था रहती है। लड़कियां नहाने के बाद कपड़े बाहर सुखाती थी। लगातार लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी हो रही थी, जिससे वह पिछले 2 साल से परेशान थी। शिकायत के बाद ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन ने CCTV कैमरे लगवाए।
Read More : Coal India unit CMPDIL IPO: कोल इंडिया ला रही है IPO, निवेशकों को दांव लगाने का सुनहरा मौका
17 मई की शाम अंडर गारमेंट्स चोर CCTV में कैद हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की गई। पुलिस ने अंडर गारमेंट्स चोर सोमार साय कोरवा को मैनपाट के सुपलगा गांव से गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी किए गए अंडर गारमेंट्स को मैनपाट के कैंप नंबर 1 से बरामद किया गया। युवक ने खुलासा किया है कि वह शौकिया तौर पर महिलाओं और लड़कियों के अंडरवियर चुराता था। चोरी के बाद उसे इकट्ठा करता था।

Facebook



