छत्तीसगढ़: एनआईटी-एफआईई को मिलेगा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इनक्यूबेटर पुरस्कार

छत्तीसगढ़: एनआईटी-एफआईई को मिलेगा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इनक्यूबेटर पुरस्कार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 09:52 PM IST

रायपुर, चार सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर- नवाचार और उद्यमिता फाउंडेशन (एनआईटी-एफआईई) को 13 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इनक्यूबेटर पुरस्कार दिया जाएगा।

एनआईटी रायपुर-एफआईई की स्थापना मार्च 2021 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी और यह एनआईटी रायपुर के प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर के रूप में कार्य करता है।

एनआईटी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि यह सम्मान भारत के ‘स्टार्टअप इकोसिस्टम’ में एनआईटी रायपुर-एफआईई के उत्कृष्ट योगदान के लिए है और यह पुरस्कार राज्य में 35 से अधिक स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और मजबूत तकनीकी सहायता प्रदान करने में संस्थान की भूमिका को मान्यता देता है।

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। यह पुरस्कार राज्य के तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक परिवेश को प्रोत्साहित करेगा।’

उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि एनआईटी रायपुर नवाचार और उद्यमिता फाउंडेशन को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इनक्यूबेटर पुरस्कार मिल रहा है।

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एनवी रमना राव ने कहा कि राष्ट्रीय इनक्यूबेटर पुरस्कार संस्थान की नवाचार और उद्यमिता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्यमी संघ (ईएआई) और एंटरप्राइजिंग जोन (ईजेड) द्वारा किया जा रहा है, जो भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इनक्यूबेशन केंद्र है।

भाषा

राखी राखी माधव

माधव