नारायणपुर, चार अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जड्डा और मरकूर गांव के मध्य आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण राजेश उसेंडी (25) की मौत हो गई तथा रामलाल कोर्राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि कानागांव निवासी राजेश उसेंडी और रामलाल फूल झाडू के लिए झाड़ी तोड़ने जड्डा-मरकूर गांव के जंगल की ओर गए थे। जब वह जंगल में थे तब उनका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के ऊपर चला गया, जिससे बम में विस्फोट हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में राजेश के दोनो पैर में गंभीर चोट पहुंची और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वहीं रामलाल के गले और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची है।
घायल रामलाल को नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं संजीव शफीक
शफीक