Government Increased Public Holidays. Image Source- IBC24
भोपाल। Government Increased Public Holidays: नए साल 2026 की शुरुआत से पहले ही मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कर्मचारियों को पूरे साल 127 दिन दफ्तर से दूर रहने का मौका मिलेगा। इस बार छुट्टियों की झोली थोड़ी और भर गई है। सरकार ने सार्वजनिक अवकाशों की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी है। खास बात यह कि गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) को भी अब सरकारी छुट्टी रहेगी, जिससे आस्था के साथ आराम का फायदा भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, कर्मचारियों को 63 ऐच्छिक अवकाश की सुविधा भी दी गई है, जिनमें से वे अपनी पसंद के तीन दिन चुन सकते हैं।
Government Increased Public Holidays: प्रदेश में पूर्व की भांति 5-डे वर्किंग कल्चर ही प्रभावी रहेगा। इसका मतलब है कि शनिवार और रविवार को दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि शासन स्तर पर ड्यूटी के घंटे बढ़ाने पर विचार किया गया था, लेकिन फिलहाल समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूरे वर्ष में कुल 104 शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं।
कैलेंडर में एक तरफ छुट्टियां बढ़ी हैं, तो दूसरी तरफ कर्मचारियों को एक बड़ा नुकसान भी हुआ है। साल 2026 में 6 प्रमुख त्योहार और महापुरुषों की जयंतियां शनिवार या रविवार के दिन पड़ रही हैं। साप्ताहिक अवकाश के दिन ही त्योहार आने के कारण कर्मचारियों को इन छुट्टियों का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा।