मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने थानाभवन कस्बे में एक दवा की दुकान से 190 प्रतिबंधित मादक पदार्थ गोलियां जब्त की हैं।
क्षेत्राधिकारी (थानाभवन) जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने दवा की दुकान के मालिक पराग बंसल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (धोखाधड़ी) और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि सोमवार रात को बंसल को गिरफ्तार किया गया।
भाषा सं राजेंद्र गोला
गोला