छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 62 नए मामले, एक मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 62 नए मामले, एक मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 62 नए मामले, एक मरीज की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 29, 2022 10:43 pm IST

रायपुर, 29 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 62 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,76,251 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवर को बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 66 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमण दर एक प्रतिशत दर्ज की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में कोविड के 21 मामले मिले।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अबतक 11,61,645 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 472 मरीज उपचाराधीन हैं तथा वायरस के कारण 14,134 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव नोमान

नोमान


लेखक के बारे में